Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News:  बाडमेर में पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाडमेर में पत्नी द्वारा सुसाइड करने के बाद पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।  इसके बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

कोटा में तीन दिनों से पैंथर का रेस्क्यू जारी, इलाके के लोगों में पैंथर के मूवमेंट से फैली दहशत

01

मिली जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कगाऊ गांव निवासी तगाराम की पत्नी टीपू देवी ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पत्नी टीपू देवी का अंतिम संस्कार किया और उसके बाद पति तगाराम ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों ने गंभीर अवस्था में तगाराम को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दे कि तगाराम की पत्नी टीपू देवी द्वारा टांके में कूदकर आत्महत्या करने के बाद टीपू देवी के पीहर पक्ष ने पति, सास, ससुर और काकी ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। 

जयपुर में ट्रोले और स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

01

इसको लेकर पति तगाराम का कहना है कि हमारे घर में दहेज को लेकर ऐसा कोई विवाद नहीं था। मेरे पिताजी और मेरे बीच जमीन को लेकर विवाद जरूर है, जिसको लेकर मेरे पिता ने मेरे पर मामले भी दर्ज करवाए हैं। मैं पिछले 4 साल से मेरी पत्नी के साथ अलग रह रहा हूं। मेरी पत्नी चली गई है, मुझे अब नहीं जीना है, वह चली गई है मुझे उसके पीछे जाना है।  पत्नी की मौत के बाद पति द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और महिला अनुसंधान अधिकारी राजीव परिहार भी जिला अस्पताल पहुंचे और तगाराम बयान दर्ज किए है। पुलिस अब इस पूरे मामले को लेकर गहन अनुसंधान में जुट गई है।