Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में डंपर ने मारी बाइक के टक्कर, हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में डंपर ने मारी बाइक के टक्कर, हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बाड़मेर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना बालोतरा के मूंगड़ा सर्किल पर हुई, जहां पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी है। इस सड़क हादसे में एक बच्चे सहित बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची है और तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ​लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोटा में हिट एंड रन मामला आया सामने, तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा

01

यह घटना बाडमेर शहर के मूंगड़ा सर्किल के पास की है। पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कालेवा सोहन लाल पूनिया, धर्मपत्नी गीता तथा बेटा गर्वित पचपदरा में होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेने जा रहे थे। तीनों बाइक पर सवार थे। तभी मूंगड़ा सर्किल के पास पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। पचपदरा पुलिस ने राजकीय नाहटा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।यह हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर के बाद तीनों के शवों के टुकडे सड़क पर गिरे हुए दिखाई दिए है। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर ने थाने में पहुंच सरेंडर किया है।

कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा आज राजस्थान में करेंगी प्रवेश, सीएम अशोक गहलोत करेंगे स्वागत

02

पुलिस ने सोहन लाल पूनिया गणित के सीनियर लेक्चरर पद पर खारापारा गांव में कार्यरत थे। हादसे के बाद मेगा हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी नितिन आर्य, बालोतरा डिप्टी धनफूल मीणा भी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर घबरा गया और थाने पहुंचा। यहां उसने बताया कि उससे एक्सीडेंट हो गया और वह सरेंडर करना चाहता है।