Rajasthan Breaking News: कोटा में हिट एंड रन मामला आया सामने, तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटज्ञ जिले से सामने आ रहीं है। कोटज्ञ में कल देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कोटा में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को गाड़ी से रौंद दिया। इस हादसे में दिनेश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दिनेश सब्जी का ठेला लगाता था। इस घटना में उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस मौके घटना स्थल पर पहुंची और घायल को अपताल पहुुंचाया है। शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना से गुस्साए समाज के लोग आज सुबह नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहें है।
करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की छूट, प्रशासन ने करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाई कर्फ्यू की सीमा
मृतक के रिश्तेदार दिलखुश ने बताया कि एमबीएस हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ पर दिनेश अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सो रहा था। रात 1 बजे के आसपास अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे दिनेश चपेट में आ गया। उसके सिर पर चोट लगी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी व बच्चा चोटिल हुआ। जिन्हें रात में एमबीएस अस्पताल में लाया गया। पत्नी बीनू बाई का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डीएसपी कालूराम ने बताया कि घटना रात 1 बजे के आसपास की है। दिनेश अपने परिवार के साथ एमबीएस गेट के सामने स्थित सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे सो रहा था। तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार को जब्त किया है। चालक की तलाश की जा रही है।
जोधपुर में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
आज सुबह समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग को लेकर नयापुरा थाने के सामने इकट्ठे हुए है। महिलाएं व पुरुष एमबीएस के सामने सड़क पर बैठकर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस की समझाइश के बाद समाज के लोग सड़क से हट गए है। फिलहाल मोर्चरी के बाहर समाज के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें है।