Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा आज राजस्थान में करेंगी प्रवेश, सीएम अशोक गहलोत करेंगे स्वागत

 
Rajasthan Breaking News: कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा आज राजस्थान में करेंगी प्रवेश, सीएम अशोक गहलोत करेंगे स्वागत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर प्रवेश करने वाली है। जहां पर राज्य के सीएम अशोक गहलोत इस गौरव यात्रा का स्वागत करने के लिए डूंगरपुर पहुंचने वाले है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस सेवादल की ओर से आजादी का गौरव यात्रा निकाली गई है। आज यह यात्रा राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर में प्रवेश करेगी। कांग्रेस सेवा दल की ओर से 1171 किमी लंबी यात्रा निकाली जा रही है, इसमें से सेवादल 707 किलोमीटर की यात्रा राजस्थान में तय करेगी।

जोधपुर में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

01

कांग्रेस की गौरव यात्रा की स्वागत सभा में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने उदयपुर व डूंगरपुर दौरे पर पहुंचने वाले है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज जयपुर से स्पेशल प्लेन से मुख्यमंत्री अशोक के साथ उदयपुर के लिए रवाना हुए है। उदयपुर से दोनो नेता हेलीकॉप्टर के जरिए रतनपुर बॉर्डर पहुंचेंगे और कांग्रेस गौरव यात्रा का स्वागत कर जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में कांग्रेस की गौरव यात्रा 7 जिलों की 32 विधानसभा से गुजरेगी। जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी उनमें डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, पुष्कर, जयपुर और अलवर शामिल है। इस दौरान सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम तो होंगे लेकिन आज रतनपुर बॉर्डर इस यात्रा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद 9 मई को दूदू और 20 मई को कोटपूतली में कांग्रेस आजादी गौरव यात्रा के तहत बड़ी सभा का आयोजन होगा। 

कोटा में हिट एंड रन मामला आया सामने, तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा

02

आपको बता दें कि कांग्रेस सेवादल की ओर से गुजरात के साबरमती से 1171 किलोमीटर लंबी आजादी की गौरव यात्रा 6 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो 1 जून को 58 दिन बाद दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी। कांग्रेस सेवादल की ओर से इस यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा है। इस यात्रा में साथ चलने वाली गाड़ी में बड़ी स्क्रीन होगी, जिसमें आजादी के पहले और आजादी के बाद अब तक देश के विकास में कांग्रेस के योगदान को फिल्मों के जरिए दिखाया जाएगा। आज इस यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर में राजस्थान कांग्रेस की ओर से बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है। जहां सीएम गहलोत कांग्रेस आजादी गौरव यात्रा का स्वागत करेंगे।