Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News बाड़मेर में 65 घंटे बाद उठाया नसबंदी शिविर में शामिल हुई विवाहिता का शव, 10 लाख रुपए का मिलेंगा मुआवजा

 
Rajasthan Breaking News बाड़मेर में 65 घंटे बाद उठाया नसबंदी शिविर में शामिल हुई विवाहिता का शव, 10 लाख रुपए का मिलेंगा मुआवजा

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बाडमेर जिले से सामने आ रहीं है। बाड़मेर जिले में 65 घंटे बाद मृतक महिला का परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए है। नसंबदी शिविर में शामिल होने के बाद एक विवाहित महिला की मौत हो गई थी। जिस पर ग्रामीण और परिजन बीते 65 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहें है। लेकिन अब प्रशासन मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए और सविंदा पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। जिस पर परिजन अब महिला का शव उठाने के लिए तैयार हुए है।

सीकर में बाबा खाटू श्याम के मेले का हुआ समापन, आज मंदिर पर चढ़ाया गया सूरजगढ़ का निशान

01

आपको बता दें कि राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान विवाहिता की अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत के मामले में कई घंटो से परिजनों ने शव नहीं उठाया है। परिजन और समाज के लोग लगातार लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं। आज परिजनों और प्रशासन के बीच शव लेने पर सहमति बन गई है। प्रशासन ने पीडित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सविंदा पर नौकरी दी जायेंगी। इस घोषणा के बाद मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के मुर्दाघर से शव उठाया है।

विधानसभा की कार्रवाई हुई हंगामेदार, संयम लोढ़ा ने गैलेरी में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

02

जिला प्रशासन की ओर से चौहटन एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी, बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक एवं एनजीओ के पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समाज और परिजनों के बीच में आज अंतिम दौर की वार्ता सफल रहीं है। अब जल्द ही परिजन मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर सकेंगे।