Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में पेट्रोल पंप पर मारपीट कर लूटे 50 हजार रूपए, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

 
Rajasthan Breaking News: बाडमेर में पेट्रोल पंप पर मारपीट कर लूटे 50 हजार रूपए, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हो गए है कि अब आए दिन लूट की वारदात करते हुए नजर आए है। ऐसी ही एक वारदात बाडमेर जिले में देखने को मिली है। बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के मुंगेरिया गांव में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कर सेल्समैन के साथ मारपीट की और 50 हजार रूपए लूट लिए गए है।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया सरिस्का का निरीक्षण, आज पांडुपोल हनुमान मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

02

जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुंगेरिया गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के नागणेची फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप बाडमेर पर तीन चार गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने सेल्समैन को उठाया और उसके बाद उसके साथ मारपीट कर पेट्रोल पंप में भी जमकर तोड़फोड़ कर करीब 50 हजार रूपए लूट कर ले गए। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कंप्यूटर और सर्वर सिस्टम को भी पूरी तरीके से लाठियों और सरियों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आज दिनभर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताए गए है।

मरूधरा पर मंडराया डार्क जोन का खतरा, जमीन का जलस्तर लगात्तार कम होने से 9 जिलों में बढ़ा जल संकट

02

वहीं, यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची शिव थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वही पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक ने शिव थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस वक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह—जगह दबिश दे रहीं है।