Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 3 लोगों का गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 3 लोगों का गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में बांसवाड़ा जिले से सामने आ रहीं है। बांसवाड़ा जिले में जमीनी विवाद को लेकर 3 परिवारों के बीच में खूनी संघर्ष होने की घटन सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर एक भाई ने भाई पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में 3 जने घायल हुए, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनका इस वक्त इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ईडी के विरोध में आज कांग्रेस ने किया देशभर में राजभवन का घेराव, जयपुर में गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन

01

बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के सेमलापाड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। भाई ने भाई के सिर पर सरिया मारकर उसे घायल कर दिया। वहीं दूसरे भाई को पत्थर मारकर घायल कर दिया। भाभी को भी जमकर लात-घूसें मारे गए है। वारदात में घायल तीन जनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां पर इस वक्त उनका उपचार चल रहा है। मानसून पूर्व की बारिश के बीच एक भाई के परिवार ने दूसरे भाइयों की जमीन पर जुताई कर दी थी। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया।

जयपुर में गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

जांच अधिकारी पारचंद ने बताया कि सेमलापाड़ा निवासी बबली पत्नी नरसिंह कटारा ने मामले में रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि वह, उसका पति नरसिंह, जेठ रूपलाल, जेठानी रकमा शामिल खेतीहर जमीन पर गए थे। खेत पर देवर मोगजी, उसकी पत्नी तोली, भतीजा विनोद व गुड्‌डू, भतीजी उषा और कुरी वहां पहले से जुताई कर रहे थे। इस पर नरसिंह और रूपलाल ने बंटवारे की जमीन को हिस्सा कर जुताई करने की बात कही तो, उसके परिवार ने विवाद के बाद हमला कर दिया। मोगजी ने बड़े भाई रूपलाल के सिर पर सरिया मारकर लहूलुहान कर दिया। वहीं भतीजे विनोद ने पति नरसिंग को पत्थर मारा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। भतीजे गुड्‌डू एवं अन्य ने जेठानी के साथ जमकर लात घुसे किए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।