Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा जिले के समाई माता वन क्षेत्र लगी भीषण आग, बड़ी संख्या में जानवरों के मरने की आशंका
बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बांसवाड़ा जिले से सामने आ रहीं है। बांसवाड़ा जिले के वनक्षेत्र में कल देर रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी तेज फैली है कि कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया। इस आग से कई हरे पेड़ जलकर राख हो गए, इसके अलावा कई जानवरों के मरने की भी आशंका बनी हुई है। आग को बुझाने का भी खूब प्रयास किया गया पर आग नहीं बुझ पाई। आग धीरे-धीरे वन क्षेत्र के भीतरी भाग में लगने लग गई और तेज होती जा रहीं रही है।
डूंगरपुर में धुलंडी के मौके पर खेली गई पत्थर मार होली, 200 साल से चली आ रहीं परंपरा का किया निर्वहन
बांसवाड़ा जिले के समाई माता वन क्षेत्र में रात को आग लगने की खबर सामने आई है। धीरे-धीरे आग वन क्षेत्र में फैलती रही और पूरे वन क्षेत्र में आग लग गई। आग लगने का पता जब स्थानीय ग्रामीणों को लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। रात को मौके पर वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का खूब प्रयास किया। नगर परिषद से फायर बिग्रेड की गाड़ी भी बुलाई गई पर इससे आग पर काबू नहीं पाया गया और यह अभी भी लगात्तार बढ़ती हुई दिखाई दी है। वनकर्मी और ग्रामीण वन क्षेत्र के अंदर जाकर इस आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। वन क्षेत्र में इस आग से कई हेक्टेयर में लगे पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। इसके अलावा कई जानवरों के मरने की भी आशंका बनी हुई है।
कोटा में पुलिस की बड़ी लापरवाही, तीन युवकों की दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से हुई मौत
बांसवाड़ा जिले के समाई माता वन क्षेत्र में यह आग देर रात लगी जो अभी तक नहीं बुझाई जा सकीं है। कल रात भर इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर आग नहीं बुझ पाई, इसके अलावा इस वन क्षेत्र में आग कैसे लगी इसके कारण का भी अब तक पता नहीं चल पाया हैं। फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है।