Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सरिस्का के जंगलों में आज चौथे दिन भी आग का तांड़व जारी, अभी तक आग पर नहीं पाया जा सका काबू

 
Rajasthan Breaking News: सरिस्का के जंगलों में आज चौथे दिन भी आग का तांड़व जारी, अभी तक आग पर नहीं पाया जा सका काबू

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग को बुझाने का प्रयास आज चौथे दिन भी जारी है। 3 दिन से जंगल में आग का तांड़व जारी है और सरिस्का प्रशासन के साथ ही सरकार ने भी संसाधनों के उपयोग की इजाजत दी है. आग बुझाने आज फिर सेना के दो हेलीकॉप्टर पहुंचे हैं। कल आंशिक रूप से आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

राजस्थान में 8वीं बार बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल की दरे, आज डीजल 82 पैसे और पेट्रोल 88 पैसे हुआ मंहगा

01

सरिस्का टाइगर रिजर्व के बालेटा, नाहरशक्ति, अमन की बेरी, कटी घाटी, कलाकडी वन क्षेत्र में करीब 8 से 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में भीषण आग लगी हुई है। इसी क्षेत्र में बाघिन एसटी 17 व उसके शावकों का मूवमेंट है। इस आग की वजह से वन्य जीवों की जान का खतरा भी मंडरा रहा है। दरअसल जिस क्षेत्र में आग लगी है वहां बाघिन एसटी 17 अपने शावकों के साथ 26 मार्च को नजर आयी थी। साथ ही एसटी 20 और 23 का भी आवास इसी क्षेत्र में रहा है। इसके साथ सरिस्का में कुल 27 बाघ, बाघिन और शावक मौजूद हैं। वहीं, 300 से ज्यादा जरख, 200 से ज्यादा पैंथर और 10 हजार से ज्यादा सांभर, चीतल, सुअर और नीलगाय सहित अन्य वन्य जीव हैं। जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे हैं। प्रशासनिक अधिकारी अरिंदम तोमर, फील्ड डायरेक्टर रूप नारायण मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा मौके पर बने हुए है। 

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, आज राजधानी जयपुर में होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम


आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन आग पहाड़ी में ऊपर की तरफ लगी होने की वजह से वहां तक संसाधन नहीं पहुंच पा रहे हैं। वन विभाग के फारेस्ट होमगार्ड से लेकर नेचर गाइड और दौसा, जयपुर और अलवर वनमण्डल के वनकर्मी लगातार आग बुझाने में प्रयासरत हैं। वहीं, सेना के दो हेलीकॉप्टर लगातार दो दिन से चॉपर से पानी लाकर आग वाले पहाड़ी क्षेत्र में फैला रहे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।