Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर से लापता हुई लड़की को पुलिस ने किया दस्तयाब, पुलिस ने छात्रा को भेजा नारी निकेतन

 
Rajasthan Breaking News: अलवर से लापता हुई लड़की को पुलिस ने किया दस्तयाब, पुलिस ने छात्रा को भेजा नारी निकेतन

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर से लापता हुई छात्रा को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। अलवर शहर के पास तूलेड़ा गांव से एक छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप लगाते हुए बजरंज दल सहित सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। घोड़ा फेर चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद पुलिस प्रशासन को चेताया कि छात्रा को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाए। ताकि सही व गलत के बारे में उसकी समझ बने। या फिर नारी निकेतन भेज दिया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो सर्व समाज के लोग गुरुवार को वापस शहर में एकत्रित होंगे। आगे लव -जिहाद को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर ने की रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी, बाघिनी नूरी के शिकार करने के अंदाज को देख हुए रोमांचित

01

 विरोध करने वालों में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव, डॉ पंकज गुप्ता, बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह सहित काफी संख्यामें सर्व समाज के लोग मौजूद थे। सबने चेताया कि पुलिस प्रशासन ने छात्रा को उसके परिजनों को सुपुर्द नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हालांकि दोपहर बाद में छात्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान कराए गए। इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है। बता दे कि 6 दिन पहले घर से कोचिंग गई छात्रा वापस घर नहीं लौटी तब परिजनों ने 3 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस छात्रा को सीकर से लेकर आई। तब पता लगा कि छात्रा को किसी लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। उसके बाद युवक अलवर आकर छात्रा को ले गया। इधर, परिजनों को यह पता चलने पर मुस्लिम युवक पर लड़की को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है।

जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

सीकर के लोसल गांव केछात्र अनीश उर्फ सोनू के साथ छात्रा के जाने का मामला परिवार सर्व समाज के लोगों पता लगा तो विरोध प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठन पहले दिन ही पुलिस थाने पहुंच गए थे। मुस्लिम युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया। वहीं इसे लव-जिहाद का मामला भी बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा बालिग है। ऐसी स्थिति उसके बयान महत्वपूर्ण हैं। फिर भी कानूनी जानकारी लेने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है।