Rajasthan Breaking News: अजमेर घुमने आए नेपाल के युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आ रहीं है। राजस्थान घुमने आए नेपाल के रहने वाले एक युवक ने अजमेर गंज थाना क्षेत्र स्थित रीगल होटल के कमरे के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अपने चार दिल्ली के दोस्तों के साथ अजमेर घूमने आया था। जिसमें एक महिला मित्र भी शामिल थी।
मिशन 2023 में उतरी आम आदमी पार्टी, राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा कर रहें प्रदेश का दौरा

पुलिस को मृतक के चार दोस्तों में से एक युवक और एक युवती के पास 11 लाख रुपए की नगदी भी मिली है। पुलिस ने मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है। जहां परिजनों की आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। वही इस आत्महत्या के साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में मिली नकदी को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है।
जालोर में ACB ने पंचायत के वार्ड पंच को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अजमेर गंज थाने के सीआई सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को किसी ने रीगल होटल में आए हुए दिल्ली के दोस्तों में से एक ने कमरे के बाथरूम में फंदा लगाकर फांसी लगाने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि मृतक नेपाल का रहने वाला शशिकांत दिल्ली में रह रहा था और अपने दोस्तों के साथ अजमेर 2 दिनों से घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था।

पुलिस को मृतक के 2 दोस्तों के पास 11 लाख रुपए की नकदी मिली है। इनके पास इतनी बड़ी रकम इनके पास कहां से आई और इसका क्या इस्तेमाल किया जाना था। इसे लेकर भी गंज थाना पुलिस जांच कर रही है। वही आत्महत्या के कारणों को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। जिससे की स्थिति स्पष्ट हो सके मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
