Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में हेड कॉन्स्टेबल ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, एक अन्य युवक के सुसाइड का भी मामला आया सामने

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में हेड कॉन्स्टेबल ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, एक अन्य युवक के सुसाइड का भी मामला आया सामने

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें राजस्थान के अलवर से मौत के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस को सूचना मिली कि मेवात बालिका छात्रावास के पास एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतारा। शव की पहचान गुरु सिंह पुत्र चरणदास निवासी कठूमर के रूप में हुई। उसके पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि गुरु सिंह एमआईए थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

01

इस मामले की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस इस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है। उसके बाद शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है

खेलमंत्री अशोक चांदना की 2 घंटे सीएमआर में रूकने के बाद भी नहीं हो सकी सीएम गहलोत से मुलाकात

02

वहीं, दूसरे मामले में अलवर के काला कुआं सेक्टर 3 के मकान नंबर 184 में रहने वाले ग्यारसी लाल ने बताया कि उनके बेटे राकेश ने घर के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। राकेश की पत्नी और बच्चे गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के गए थे। राकेश ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। फाइनेंस कंपनी के एजेंट राकेश को परेशान कर रहे थे। एजेंट आए दिन घर पर आकर उसको जलील करते हुए उसके साथ गाली-गलौच करते थे। जिसके चलते राकेश डिप्रेशन में चल रहा था। ऐसे में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से परेशान होकर राकेश ने बाथरूम में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।