Rajasthan Breaking News: किशनगढ़ में दिव्यांग पर बदमाशों ने किया बोलरो कार से हमला, शरीर की 22 जगह पर टूटी हड्डियां
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र से सामने आई है। किशनगढ़ की नजदीकी रूपनगढ़ में मनरेगा में जेटीओ द्वारा फर्जीवाड़े की पोल खोलने के बाद बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने जेटीओ सहित दो अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की है। इसमें बदमाशों ने एक दिव्यांग पर बोलेरो कार चढ़ाई दी। बदमाशों ने हॉकी व डंडे से रूपनगढ़ निवासी कुलदीप सिंह व प्रताप भीचर को बेरहमी से मारा है। इस दौरान जेटीओ पर्वत सिंह व प्रताप भीचर भागने में सफल हो गए, लेकिन बीचबचाव करवाने आए दिव्यांग कुलदीप सिंह पर दबंगो ने गाड़ी चढ़ा दी। जिसे उसके शरीर में 22 जगह की हड्डियां टूट गई है। घायल दिव्यांग का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के डिस्कॉम फीडर इंचार्ज को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपनगढ़ चल रहे मनरेगा कार्यो के निरीक्षण के लिए जेटीओ पर्वत सिंह ने दौरा किया था। इस दौरान 6 जगहों पर चल रहे कार्यो में 400 श्रमिक व 10 मेट नही मिलने पर जेटीओ पर्वत सिंह ने अग्रिम कार्रवाही के लिए विकास अधिकारी नवीन गौड़ को सूचना दी। इसी बात से खफा होकर पर्वत सिंह पर बोलेरो केम्पर में आये दबंगो ने जमकर मारपीट की है। जेटीओ के साथ मारपीट होता देख बीचबचाव करने आए कुलदीप सिंह राठौड़ व प्रताप भीचर को भी दबंगो ने बक्शा नही और हॉकी व डंड़ो बदमाशों ने उनको बेरहमी से मारा। जेटीओ पर्वत सिंह व प्रताप भीचर भागने में सफल हो गए, लेकिन दिव्यांग कुलदीप को बेरहमी से मारने के बाद उसपर बोलेरो केम्पर चढ़ाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रदेश में नकल करने वालों की अब खैर नही, विधानसभा में पास हुआ नकल रोधी प्रस्ताव
लहूलुहान हालात में कुलदीप को रूपनगढ़ के चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ हालात नाजुक होने पर अजमेर रैफर कर दिया। इस घटना में कुलदीप सिंह के शरीर की 22 जगह की हड्डियां टूट गई है। फिलहाल कुलदीप सिंह वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर रूपनगढ़ थाना पुलिस ने मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है। जिनसे इस वक्त पुलिस पूछताछ कर रही हैं।