Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई, परिवहन निरीक्षक को अवैध वसूली करते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई, परिवहन निरीक्षक को अवैध वसूली करते किया गिरफ्तार

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। जहां पर अलवर में परिवहन विभाग की चैकपोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते परिवहन निरीक्षक सहित 11 लोगों एसीबी ने ट्रेप कर गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कल अलवर, कोटा शहर व बूंदी की एसीबी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चैकपोस्ट पर छापेमारी में परिवहन निरीक्षक रविन्द्र सिंह भाटी, दलाल चौबारा गांव निवासी ट्रांसपोर्टर रविंद्र सिंह चौहान सहित 11 जनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध वसूली की करीब 12 लाख रुपए की राशि बरामद की है। 

राजस्थान में दिखाई देने लगी धर्म की राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू

01

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया है कि परिवहन विभाग के शाहजहांपुर कर संग्रह केन्द्र से निकलने वाले ट्रकों से की जाने वाली अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। जिसके सत्यापन के लिए एसीबी के अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। वहीं, एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील कुमार और अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम कर मामले का कई बार सत्यापन कराया गया है। जिसमें अवैध वसूली की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अलवर में एसीबी की टीम ट्रेप कारवाई करते हुए परिवहन निरीक्षक रविंद्र सिंह भाटी सहित इसमें शामिल 11 लोगों का गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पकड़े गए चौबारा निवासी ट्रांसपोर्टर व दलाल गजेन्द्र सिंह चौहान के घर पर स्थानीय थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के नेतृत्व में मय जाप्ते के दबिश दी गई। दलाल के घर के कमरे की अलमारी से 8 लाख 85 हजार रुपए नकद व परिवहन विभाग की अवैध वसूली से संबन्धित दस्तावेज भी बरामद कि गए है।

स्वदेशी अपग्रेड पिनाक मिसाइल का पोकरण में किया सफल परीक्षण, डीआरडीओ ने दागे 24 रॉकेट

02

सूचना की पुख्ता पुष्टि होने पर एसीबी टीम ने शाहजहांपुर चैकपोस्ट पर पहुंच कर विधिवत प्रक्रिया के तहत ट्रक चालकों के जरिये अवैध रूप से वसूली किए जाने की ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें निजी कर्मचारी सीकर जिले के गजेन्द्रसिंह पुत्र नाथू सिंह को रंगे हाथों अवैध रूप से वसूली करते गिरफ्तार किया और राशि बरामद की है। इसके बाद ड्यूटी पर कार्यरत सुदा परिहवन निरीक्षक रविन्द्र सिंह भाटी व अन्य कर्मचारियों, कार्मिकों, संविदा कर्मिर्यो तथा निजी कार्मिकों के कब्जे से ट्रक चालकों से रात भर की गई अवैध वसूली की राशि बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर तलाशी लेकर 84 हजार रुपए की राशि बरामद की गई।