Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पों की भिडंत में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पों की भिडंत में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेशभर में कई सड़क दुर्घटना की घटनाएं सामने आई है। आज अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित सूरेर पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह एक ट्रक और सवारी ऑटो में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक की इलाज के दौरान हुई है।

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बस की भिडंत में 4 लोगों की मौत और 12 से अधिक हुए घायल

01

मृतकों में 2 महिला व 2 पुरुष शामिल है। पुलिस ने शवों को जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान राजगढ़ के भोलीवालो का बास हरिराम सैनी, डब्लू राम सैनी, रज्जो देवी, मीरा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोग अपने कुल देवता को ढोंक देने के लिए गए थे।

हिस्ट्रीशीटर जयपाल की मौत पर बाजार बंद, नावा विधायक महेंद्र चौधरी सहित 8 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

02

सिकंदरा से अलवर के राजगढ़ की तरफ आ रहे थे। जबकि राजगढ़ से सिकंदरा की तरफ एक ट्रक जा रहा था ट्रक माल से भरा हुआ था। दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हुई। हादसा इतना दर्दनाक था की ऑटो में सवार चारों की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।