Rajasthan Breaking News: दौसा गैगरेप मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस पर तथ्य छुपाएं जाने का लगाया आरोप
दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जिले के मंडावर थाने में दो दिन पूर्व दर्ज हुए नाबालिग स्कूली छात्रा से गैंगरेप मामले में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक के बेटे पर केस दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक क़ानूनगो ने पुलिस पर तथ्य छुपाएं जाने का आरोप लगाते हुए परिवार को सरंक्षण और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा भी लगातार हमलावर है। आज दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी अनिल बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने व पीड़िता के 164 के बयान कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाडी के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध भी जताया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में पहले आरोपियों की गिरफ्तारी व बाद में जांच होती है। यह बहुत संवेदनशील मामला है, ऐसे में पुलिस को बिना किसी दबाव के त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाबालिग से गैंगरेप प्रकरण में आरोपी बनाए गए कांग्रेस विधायक के बेटे को बचाने के लिए कांग्रेस सरकार कुछ भी कर सकती है। यहां तक कि सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री भी इसमें हस्तक्षेप कर सकते हैं।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से आए बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने दौसा पुलिस पर तथ्यों को आरोप लगाते हुए 24 घंटे में मामले की पूरी जानकारी मांगी गई है। साथ ही संबधित एसएचओं को पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाएं जाने की भी मांग की है। आज बाल संरक्षण की टीम दौसा के घर जाकर पीडिता और उसके परिवार से मिली है। इसके बाद बाल संरक्षण आयोग ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए है।