Aapka Rajasthan

Rajasthan BJP: अजमेर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज किया सभा स्थल की भूमि का पूजन

 
Rajasthan BJP: अजमेर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज किया सभास्थल की भूमि का पूजन

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर जिले के दौरे पर आ रहें है और पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को प्रस्तावित अजमेर रैली के लिए कायड़ विश्राम स्थली स्थित सभा स्थल का आज शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, सांसद भागीरथ चौधरी विधायक वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे है। 

कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01


वैदिक रीति से हुए यज्ञ में आहुतियां देते हुए सभी बीजेपी नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि 31 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कोई विघ्न उत्पन्न न हो। यज्ञ करवाने वाले पंडित जी ने भी कहा कि इससे इस क्षेत्र में सक्रिय आसुरी शक्तियों का नाश होगा। भूमि पूजन के साथ ही सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। विशाल मंच के साथ एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। राजस्थान में पांच महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसलिए पीएम की सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

बाड़मेर में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की मौत और पिता का इलाज जारी

01


अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिला कार्यसमिति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की उपस्थिति में शुरू हुई। बैठक में अजमेर शहर के सांसद, विधायक, महापौर, उप महापौर, सभापति, उप सभापति, विधानसभा प्रत्याशी, जिला के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व निकाय अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, कार्यसमिति स्थाई सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री, पार्टी के मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, प्रकोष्ठों और विभागों के जिला संयोजक, पार्षदगण, विभिन्न अभियानों के जिला संयोजक उपस्थित हुए है।