Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: बाड़मेर में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की मौत और पिता का इलाज जारी

 
Rajasthan Crime News: बाड़मेर में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटे की मौत और पिता का इलाज जारी

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के बाडमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बाड़मेर जिले में किराए के मकान में रह रहे पिता.बेटे पर गाड़ियों में सवार होकर 8-10 लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जानलेवा हमले में बेटे की पीट-पीटकर मार दिया। वहीं, मे हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पिता का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके शिवनगर बीती रात की है। वहीं, मृतक बेटे के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते बेटे-पिता पर हमला किया था। पुलिस घटना की जानकारी शेयर करने में कतरा रही है।

अलवर में फूड पाॅइजनिंग से मचा हड़कंप, कुआ पूजन के भोज में शामिल 150 लोग बीमार

01

पुलिस के अनुसार सरणू गांव निवासी पताराम ढाढ़ी व उसका बेटा मदन शिव नगर किराए के मकान में सो रहे थे। देर रात गाड़ियों में सवार होकर आए भीमथल गांव निवासी राजूराम व उसके साथियों ने पिता-बेटे पर लाठियों व डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। बेटे के साथ बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, पिता पताराम जानलेवा हमने में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी गाड़ियों में सवार होकर मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बेटे-पिता को दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर गई। वहां पर बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल पिता का इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं बेटे के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।

कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

सदर थाना एसआई जाकिर अली के मुताबिक बदमाशों ने पिता-बेटे पर हमला किया है। इससे बेटे मदन की मौत हो गई। वहीं पिता पताराम का हॉस्पिटल इलाज चल रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाड़मेर सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घर में बिखरा, खून, बाल, कपड़े सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। वहीं मौके से लाठी-डंडो को भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।