Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: अजमेर की आनासागर झील में तैरती मिली लाश, पुलिस पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी

 
Rajasthan Big News: अजमेर की आनासागर झील में तैरती मिली लाश, पुलिस पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर की आनासागर झील में गुरुवार को अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बॉडी को बाहर निकलवाया। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के बाद शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अधेड़ की पहचान करने के साथ ही सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।

प्रतापगढ़ में एक गरीब परिवार बना रातों-रात करोड़पति, आईपीएल में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

01

आज सुबह 10 बजे के करीब वैशाली नगर स्थित पुरानी चौपाटी के पास आनासागर झील में अधेड़ की लाश देखने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग और पर्यटक मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अधेड़ के शव को झील से बाहर निकलवाया और उसकी तलाशी ली गई। लेकिन उसके पास से कोई जानकारी नहीं मिली। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के बाद शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। 

विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग दल को लेकर सियासत हुई गर्म, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया शर्मनाक

01

क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई तेजाराम ने बताया कि शव करीब 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अधेड़ की पहचान को लेकर आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। मामले में अधेड़ की शिनाख्त करने के साथ ही सुसाइड के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।