Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: प्रतापगढ़ में एक गरीब परिवार बना रातों-रात करोड़पति, आईपीएल में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

 
Rajasthan Big News: प्रतापगढ़ में एक गरीब परिवार बना रातों-रात करोड़पति, आईपीएल में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर प्रतापगढ़ जिले से सामने आई है। प्रतापगढ़ में एक गरीब परिवार रातोंरात करोड़पति बन गया। जिसके चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के मुंगाणा का एक युवक आईपीएल में टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गया। मूंगाणा के शिवराज सिंह सिसोदिया ने 50 रुपये लगाकर आईपीएल टीम बनाई, जिसमे वह 1 करोड़ रुपये जीत गया। शिवराज ने बताया कि उसे यकीन नहीं था कि वो कभी करोड़पति बनेगा। टीम बनाने के बाद देर रात को अचानक मोबाइल पर मैसेज देख वह दंग रह गया, जब इस बात की सूचना घरवालों को दी तो घरवालों को खुशी का ठिकाना ही नहीं था। 

जन्मदिन पर सीएम गहलोत ने आदिवासी परिवार के घर खाई लापसी, कहा - यह सिर्फ पारंपरिक पकवान नहीं बल्कि राजस्थान के आतिथ्य भाव की है मिठास

01

ग्रामीणों ने बताया कि शिवराज सिंह सिसोदिया एक गरीब परिवार से हैं। इसकी तीन बहने हैं। शिवराज सिंह की शादी नहीं हुई हैं , शिवराज सिंह एक छोटी सी किराना की दुकान पर काम करते हैं। शिवराज के पापा किसान हैं, जिनकी तबियत लंबे समय से खराब है और वह लंबे समय से बेड रेस्ट कर रहे हैं। एक गरीब परिवार रातों-रात करोड़पति बन गया. शिवराज का कहना हैं कि इन रुपयों से एक अच्छी सी दुकान लगाकर अपने परिवार की अच्छी तरीके से लालन-पालन करूंगा।

चूरु के रतनगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

01

सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ बधाई देने शिवराज सिंह के घर पहुंच रही है। मुंगाणा गांव में खुशी का माहौल और आसपास क्षेत्र में जैसे ही खबर मिली तो लोगों ने मोबाइल पर बधाई देना शुरू कर दिया। वहीं, कहीं लोग घर पहुंच बधाइयां दे रहे हैं।