Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: जयपुर में चित्रकूट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 32 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Big News: जयपुर में चित्रकूट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 32 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर में चित्रकूट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी काॅल सेंटर का खुलासा किया है। यह सेंटर चित्रकूट मार्ग स्थित राम जानकी टॉवर के कमरा नंबर तीन से पांच में चल रहा था। यहां लड़के-लड़कियां विदेश में बैठे लोगों को ठगते थे। पुलिस ने छापा मारकर 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। सेंटर के मालिक और मकान मालिक की तलाश की जा रही है।  एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। 

कांग्रेस विधायकों के वन टू वन संवाद का आज तीसरा दिन, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

इस पुलिस रेड में पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, मेघालय समेत अन्य जगहों से हैं। इन्हें 40 हजार रुपए तक की सैलरी पर रखा गया था। पूरा मामला करोड़ों रुपयों की ठगी का है। सीआई ​​​​​​गुंजन सोनी ​ने बताया- टॉवर के हॉल में छोटे-छोटे केबिन बने हुए हैं। यहां कम्प्यूटर कॉलिंग करते हुए 32 लड़के और लड़कियां मिले। पुलिस ने सभी को दबोच लिया। रेड के दौरान सेंटर का संचालन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक शाह बताया है। वह यूपी का रहने वाला है। यहां टेक्निकल सपोर्ट का काम करता है। अमन नाम का दूसरा युवक सारा मैनेजमेंट देखता था। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कॉल सेंटर का मालिक दिलीप तंवर उर्फ सैंडी फरार है।

आरपीएससी पेपर लीक मामले में एसओजी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई, आरोपी बाबूलाल कटारा के पुत्र को किया गिरफ्तार

01

बिल्डिंग के मालिक सूरज यादव को भी कॉलसेंटर के गोरखधंधे की जानकारी थी। कॉलिंग के काम में कोई रुकावट न आए, इसकी पूरी जिम्मेदारी बिल्डिंग मालिक सूरज यादव की थी। यहां काम करने वाले युवक-युवतियां अमेरिका के लोगों को टारगेट करते थे। उनसे डॉलर में ठगी करते और फिर रकम को रुपए में बदलवा लेते थे। इनका ठगी करने का तरीका भी हैरान करने वाला है। ये दो चरण में काम करते थे। पहला वेंडर। इसका काम लोगों को शिकार बनाना होता है। फिर डायलर या कॉलर, जो फोन पर बात तक ठगी करते हैं।