Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत मेवाड़ साधने में लगे, 14 दिन में आज से मेवाड़ में तीसरा दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधान सभा के चुनाव होने वाले है और प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में सीएम गहलोत का अब पूरा फोकस मेवाड़ पर लगा हुआ है। मेवाड़ की 28 सीटों पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने के लिए सीएम अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ के दौरे करते जा रहे हैं। पिछले 14 दिन में आज से मेवाड़ में सीएम गहलोत का तीसरा दौरा होगा। इस दौरान पार्टी के साथ सामाजिक और सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। यही नहीं, उदयपुर का दौरा होने के बाद डूंगरपुर जाएंगे, जहां भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उदयपुर दौरे की बात करें तो सोमवार को बैक टू बैक 5 कार्यक्रमों में जाएंगे। इससे पहले रविवार रात को वह कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला के पुत्र के शादी समारोह में शामिल हुए है।
बता दे कि सीएम गहलोत के लिए मेवाड़ खास है। इसके पीछे वजह है कि यहां कांग्रेस पार्टी कमजोर है। साथ कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है, इसी कारण गहलोत को खुद उतरना पड़ा है। कहा जाता है कि वहीं मेवाड़ की 28 सीटों पर जिसने फतह किया राजधानी उसकी होती है। मेवाड़ की 28 सीटों को साधने के लिए सीएम गहलोत के आज जगह-जगह कार्यक्रम होंगे। जिसमे शहर के हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागर के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन व सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके बाद हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे।
सीएम गहलोत आज मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। फिर शाम 7.15 बजे टीआरआई एवं भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय जनजाति कला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 23 मई की सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां सुबह 10 बजे पहुंचकर सीमलवाड़ा में जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे तथा वहीं सुबह 11 बजे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 1.00 बजे उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के समीप नयागांव पहुंचेंगे। वे नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सकलाल में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लेंगे।