Ajmer 244 पशुओं की खरीद-फरोख्त से 3 करोड़ 33 लाख रुपये का कारोबार
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पशुपालन विभाग की हरी झंडी के बाद पुष्कर के मेला मैदान में आए पशुओं की रवानगी शुरू हो गई है। मेला अधिकारी डॉक्टर नवीन परिहार के अनुसार सोमवार तक मेला मैदान में गोवंश के 102, भैंसवंश के 32, ऊष्ट्रवंश के 3639, अश्ववंश के 3082 सहित कुल 6855 पशुओं की आवक हुई है। सफेद चिटठी के अनुसार इनमें से ऊष्ट्रवंश के 256 व अश्ववंश के 244 पशुओं का क्रय-विक्रय में 3 करोड़ 33 लाख 910 रुपये का कारोबार हुआ। रवन्ना से विभाग को 5980 रुपये की आय हुई।
कार्तिक मास की गोपाष्टमी पर सोमवार को पुरोहित संघ की ओर से पुष्कर सरोवर के झंडारोहण के बाद महाआरती कर धार्मिक स्तर पर पुष्कर मेले की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर अन्नकूट महोत्सव भी आयोजित किया गया। मंत्रोच्चार के साथ महाआरती : पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन करते हुए पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर झंडारोहण किया। इसके बाद सरोवर की महाआरती की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, उप अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष बडगुजर, थानाधिकारी राकेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर भगवान गिरिराज की छप्पन भोग की झांकी सजाकर अन्नकूट का भोग लगाया गया।
मेला मैदान में सोमवार को पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शंकर हालिस्टन में कालू गुर्जर नारेली प्रथम, प्रभु चंद गुर्जर बालूपुरा की गाय दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह से शंकर हालिस्टन बछडी में प्रकाश गुर्जर अजमेर की गाय प्रथम तथा कन्हैया लाल गुर्जर की दूसरे स्थान पर रही। शंकर जर्सी दुधारू गाय में करमी गुर्जी अजमेर प्रथम तथा अमजद खान की गाय दूसरे तथा ओमप्रकाश गुर्जर की गाय तीसरे स्थान पर रही। शंकर जर्सी शुष्क गाय प्रतियोगिता में मानमल जोशी अजमेर प्रथम रहे। शंकर जर्सी बछडी में मानमल जोशी प्रथम तथा लोकेया अहीर की गाय दूसरे स्थान पर रही। गीर गास दुधारू प्रतियोगिता में आमीर किशनगढ प्रथम तथा रामनारायण होकरा की गाय दूसरे स्थान पर रही। गीर गाय शुष्क प्रतियोगिता में आमीर प्रथम, मानमल दूसरे तथा आमीर तीसरे स्थान पर रहे। गीर सांड गणपत स्वामी दूदू का प्रथम, गणपतसिंह दूसरे स्थान पर तथा साधूराम रावत अजमेर तीसरे स्थान पर रहे। गीर बछडा में विनीत चौधरी प्रथम तथा रामनारायण सिंह दूसरे स्थान पर रहे। गीर बछडी में मदनगंज किशनगढ के छोटू प्रथम, बबलू दूसरे स्थान पर रहे। भैंस वंश में फूल सिंह अजमेर की भैंस प्रथम, गोपाल गुर्जर दूसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।