Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:जयपुर में हिताची कंपनी के एटीएम को लूटने की कोशिश, कैश बॉक्स के नहीं टूटने से बचे लाखो रूपए

 
Rajasthan Breaking News:जयपुर में हिताची कंपनी के एटीएम को लूटने की कोशिश, कैश बॉक्स के नहीं टूटने से बचे लाखो रूपए

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए है। जयपुर में गुरुवार रात बदमाशों ने एटीएम लूटने की कोशिश की है। एटीएम का कैश बॉक्स नहीं टूटने से लाखों रुपए लूटने से बच गए है। नाकाम कोशिश के बाद बदमाश बूथ में ही औजार छोड़कर भाग निकले है। कालवाड़ थाना पुलिस ने सूचना पर मौके से सबूत जुटाए है। पुलिस वारदातस्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ ही लुटेरों की तलाश कर रही है।

सीएम गहलोत आज अजमेर उर्स में होगे शामिल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

पुलिस ने बताया कि एटीएम लूट का प्रयास रामकुटिया में किया गया है। कालवाड़ रोड स्थित रामकुटिया में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। देर रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया है। बूथ में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और सरिए सहित अन्य औजार से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। मशीन के ऊपरी कवर को तोड़ने में बदमाश कामयाब हो गए है।

सिरोही में पार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक

01

बदमाश एटीएम का कैश बॉक्स काफी प्रयास के बाद भी नहीं तोड़ सके है। इस दौरान किसी वाहन के उधर से निकलने के दौरान बदमाश मौके पर ही औजार छोड़ कर फरार हो गए। कैश बॉक्स नहीं तोड़े पाने के कारण लाखों रुपए लूटने से बच गए। आज सुबह एटीएम को टूटा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाने के साथ मिले औजर को जब्त किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।