Rajasthan Breaking News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का राजस्थान दौरा, 6 दिसबंर को अजमेर शरीफ दरगाह में करेंगी जियारत
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी जल्द ही राजस्थान का दौरा करने वाली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अजमेर पहुंचेगी। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस अधिकारी अजमेर पहुंचे और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत भी की गई है। इस मौके पर अजमेर एडीएम सिटी भावना गर्ग और पुलिस उपाधीक्षक गौरीशंकर के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 दिसंबर को हवाई जहाज के माध्यम से किशनगढ़ एयरपोर्ट उतरेंगी। जहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आएगी। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सीएम ममता बनर्जी हाजिरी देते हुए अमन चैन की दुआएं भी मांगेगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी का पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर दर्शन व पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अजमेर पुलिस प्रशासन के साथ ही पश्चिम बंगाल प्रशासन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी तालमेल से काम में जुटे हैं जैसे कि पूरे रूट पर सुरक्षा के साथ ही तमाम व्यवस्थाएं पूर्ण की जा सके। वही जिला कलेक्टर ने भी इस यात्रा को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जो पल-पल की मॉनिटरिंग करते हुए इसकी व्यवस्था करेंगे।
