Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर के ब्यावर में सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक दुर्घटना, हादसे में दो मजदूरों की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर के ब्यावर में सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक दुर्घटना, हादसे में दो मजदूरों की हुई मौत

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज ब्यावर की श्री सीमेंट फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है और यहां फैक्ट्री में काम करते वक्त दो युवा मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच में जुट गई है।

जेडीसी रवि जैन ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, तय काम 31 मई तक पूरा करने के दिए निर्देश

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि झुंझारों का बाडिया निवासी मेहबूब काठात और मसूदा निवासी आबिद कुरैशी आज ब्यावर की श्री सीमेंट कंपनी के अंधेरी देवरी प्लांट में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक हूपर से गिरी सीमेंट का मलबा उन पर गिर गया और दोनों इस मलबे के नीचे दब गए। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतकों की उम्र करीब 25-26 साल बताई गई है। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है।

मालवीय नगर में घर के बाहर खड़ी कार से दो लैपटॉप और 40 हजार की नकदी पार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

02

हादसे की सूचना पाकर दोनों मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में श्री सीमेंट प्लांट पहुंचे। यहां मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल मृतकों के परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच समझाइश का प्रयास जारी है। गौरतलब है कि श्री सीमेंट फैक्ट्री में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। जिसके आज एक बार फिर से ऐसा दर्दनाक हादसा सामने आया है।