Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: मालवीय नगर में घर के बाहर खड़ी कार से दो लैपटॉप और 40 हजार की नकदी पार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: मालवीय नगर में घर के बाहर खड़ी कार से दो लैपटॉप और 40 हजार की नकदी पार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है।जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी कार से नकदी लैपटॉप और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर और चोरी की पूरी घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद पीड़ित की ओर से मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आरोपी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुबई से जयपुर लाया गया 16 लाख रूपए का सोना पकड़ा

01

पुलिस में दर्ज मामले में परिवादी अमित अग्रवाल ने बताया कि वह गुड़गांव से घर पर आया था। इस दौरान घर में बच्ची के चोट लग जाने की वजह से भागकर अंदर चला गया। पीछे से कोई व्यक्ति कार में से 40 हजार रुपए नगद, 2 लैपटॉप व अन्य सामान चुरा कर ले गया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर आया। उसके बाद में कार के अंदर घुसकर सामान चोरी करके वापस बाइक पर फरार हो गया है। परिवादी की ओर से मालवीय नगर थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे गई है। 

जेडीसी रवि जैन ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, तय काम 31 मई तक पूरा करने के दिए निर्देश

02

मालवीय नगर थाना पुलिस ने परिवादी अमित अग्रवाल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अमित अग्रवाल के अनुसार लगभग 40 सेकेंड में आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। मास्टर चाबी से कार को खोला, कार में चंद सेकेंड के लिए घुसा और सामान लेकर पास में घड़ी बाइक से फरार हो गया। आरोपी दबे पांव दीवार का सहारा लेता हुआ कार तक पहुंचा। वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू कर दिया है।