Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जेडीसी रवि जैन ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, तय काम 31 मई तक पूरा करने के दिए निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: जेडीसी रवि जैन ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, तय काम 31 मई तक पूरा करने के दिए निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने जेडीए के मंथन सभागार में अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में उन्होने जयपुर शहर में निर्माणाधीन, प्रस्तावित औऱ अन्य प्रोजेक्ट्स का काम जल्द खत्म करने की निर्देश दिए है। जेडीसी रवि जैन ने बैठक में वर्तमान में जिन प्रोजेक्ट्स का कार्य प्रगति पर है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने अंधड और बारिश का किया अलर्ट जारी, आगामी 24 घंटे दिखेंगा असर

01

आज जेडीसी रवि जैन ने सोडाला तिराहे से एलआईसी ऑंफिस अम्बेडकर सर्किल तक एलीवेटेड रोड की जानकारी लेते हुए शेष कार्य निर्धारित तिथि 31 मई तक पूरा किये जाने के निर्दश दिए है। अभियंताओं को प्रोजेक्ट की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए दैनिक प्रगति रिपोर्ट बनाकर विश्लेषण करने के निर्देश दिए है। साथ ही करतारपुरा नाले की जानकारी भी ली है। रवि जैन ने जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर तीन लेन एलीवेटेड रोड़ झोटवाड़ा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। उत्तरी रिंग रोड परियोजना के बारे में भी जानकारी ली है। उद्यानिकी शाखा के कार्यों के बारे में भी जाना है। बैठक में गॉधी दर्शन म्यूजियम के बारे में जानकारी जेडीसी को दी गई है।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुबई से जयपुर लाया गया 16 लाख रूपए का सोना पकड़ा

02

जेडीसी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सिविल लाइन्स रेलवे क्रोसिंग पर आरओबी का निर्माण, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग, फेज-2 , जयपुर, राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर, राजभवन में संविधान पार्क का निर्माण और सौन्दर्यकरण का कार्य, मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015, पृथ्वीराज नगर में सीवरेज कार्य, पृथ्वीराज नगर में पैकेज- फेज-. के तहत सीवरेज कार्य, द्रव्यवती नदी परियोजना, बी-2 बाईपास जंक्शन, टोंक रोड, जवाहर सर्किल, लक्ष्मी मंदिर जंक्शन पर ट्रैफिक सिग्नल प्रोजेक्टस, लक्ष्मी मन्दिर तिराहा पर स्वतन्त्रता सेनानियों की प्रतिमा लगाने का कार्य, गांधी दर्शन म्यूजियम, आईपीडी टॉवर और हृदय रोग संस्थान के बारे में जानकारी ली है।