Rajasthan Breaking News: आज बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का अजमेर दौरा, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने की सभी तैयारियां पूरी
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज अजमेर के दौरे पर आ रही है। इसको लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जयपुर से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर 12.15 बजे शेख हसीना सर्किट हाउस पहुंचेंगी और कुछ देर आराम के बाद एक बजे अजमेर दरगाह जियारत के लिए जाएंगी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर दौरे को देखते हुए बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रशासन ने कल फुल ड्रेस रिहर्सल की है। सड़क मार्ग के जरिए अजमेर आने के चलते पूरे रूट पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं। 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जिसको लेकर पुलिस लाइन में एसपी चुनाराम जाट ने ब्रीफ किया और ड्यूटी पॉइंट्स दिए है।
चौमूं इलाके में एनएच- 52 पर भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत
बांग्लादेश की पीएम की दरगाह जियारत को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत दरगाह को खाली कराया गया है और साथ ही दरगाह बाजार भी इस दौरान बन्द रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का दोपहर 3 बजे अजमेर से जयपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।