Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज करवाने आई युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में जेएलएन अस्पताल में इलाज करवाने आई युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर जिले के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई 23 साल की युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती के भाई का परिचित था। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ नार्थ छवि शर्मा ने बताया है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है और रेप की विभिन्न धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक से मौसम हुआ सुहावना, बाडमेर में जमकर हुई सीजन की पहली बरसात

01

सीओ छवि शर्मा ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में रात को युवती अपने भाई के साथ इलाज के लिए आई थी। आरोपी युवती के भाई का पुराना जानकार था। जिसने अस्पताल में विभिन्न विभागों में अच्छी पैठ का हवाला दे इलाज कराने का दम भरा था। सरकारी अस्पताल में सुविधाजनक उपचार पाने की लालसा से पीड़िता और उसके भाई ने आरोपी को फोन किया था। पीड़िता का बीपी कम था और वो उसका ही इलाज कराने आई थी। दोनों भाई बहन के अस्पताल पहुंचने पर आरोपी ने युवती के भाई को तीन घंटे लगने का हवाला देकर कहीं घूम कर आने की सलाह दी। जिस पर पीडिता का भाई बाहर चाय पीने के लिए चला गया।

राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई आज भी जारी, सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

02


इसके बाद ही लड़की के साथ ज्यादती की गई। आशंका है कि आपातकालीन वार्ड से कार्डियोलॉजी विभाग के बीच सुनसान रास्ते में आरोपी ने युवती के साथ रेप किया है। घटना के बाद बदहवास हालात में युवती जेएलएन अस्पताल के नजदीक बजरंग गढ़ चौराहे पर भाई को मिली थी। पीड़िता ने अपने भाई को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया और बेसुध हो गई। पीड़िता के भाई ने बजरंग गढ़ चौराहे पर ही स्थित केसरबाग पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सरकारी अस्पताल में रेप की घटना सुनकर सीओ छवि शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। पीड़िता से पूछताछ की कोशिश भी की गई लेकिन पहले से ही बीमार और फिर शारीरिक शोषण की वजह से युवती शॉक में है। वो किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है। हालातों को देखते हुए फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

02

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उसके अस्पताल में क्या कनेक्शन है इसको लेकर भी जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अस्पताल से किस हैसियत से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि शायद को अस्पताल का परमानेंट कर्मचारी नहीं बल्कि ठेकाकर्मी है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि चूंकि आरोपी का घर अस्पताल के नजदीक ही है तो उसने वहीं कहीं इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।