Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई आज भी जारी, सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

 
Rajasthan Breaking News: राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई जारी, सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में आज भी राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। वही कल की तरह आज भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने के मिलेगा, जिसमें शामिल होने के लिए राजस्थान से भारी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे है। कल वे दिल्ली में कांग्रेस के पैदल मार्च में शामिल हुए थे। जहां पर दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी किया था। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।

बूंदी में नेशनल हाइवे को खुलवाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को किया गिरफ्तार


राहुल गांधी को मिले ईडी के समन के विरोध में बिना अनुमति के पैदल मार्च निकालने के पर दिल्ली पुलिस में अशोक गहलोत को हिरासत में लिया. सीएम गहलोत के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और कन्हैया कुमार को भी हिरासत में लिया गया था। पैदल मार्च में शामिल होने के लिए सीएम गहलोत रविवार को ही राजसमंद से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का डर दिखाकर कांग्रेस की आवाज को खत्म करना चाहती है। मोदी की तानाशाही को सब देख रहे हैं।

प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक से मौसम हुआ सुहावना, बाडमेर में जमकर हुई सीजन की पहली बरसात


सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस में प्रदर्शन के दौरान अपनी बात बस में रिकॉर्ड एक वीडियो संदेश में कही और ट्वीट किया- सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की जान चली गयी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया, लेकिन अब लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इस तरह से विपक्षी दलों को दबाया जा रहा है। दुर्भाग्य कि बात है कि टारगेट करके ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।


सीएम गहलोत ने कहा कि इस केस में कोई दम नहीं है, ये झूठा मामला है।इस अखबार को स्थापित करने के लिए हमेशा कांग्रेस ने सहयोग किया है। ईडी ने 2015 में केस समाप्त कर दिया था लेकिन ये केस वापस खोला गया है। ईडी ने किस के कहने पर इस केस को वापस खोला गया है। यह सब जानते है, लेकिन किसी में बोलने की हिम्मत नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार का घमंड ज़्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। कांग्रेस अब शांत नहीं बैठेंगी, झुकेगी नहीं, हम हमारे नेता के साथ खड़े हैं। अखिरकार सच्चाई की जीत होगी।