Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक से मौसम हुआ सुहावना, बाडमेर में जमकर हुई सीजन की पहली बरसात
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में सोमवार से प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी जयपुर में कल से ही बादल छाए हुए है और यहां हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि सोमवार को उमस ने भी लोगों को परेशान किया। मंगलवार की सुबह अभी गर्मी से राहत है। आज जयपुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है, माना जा रहा है कि प्रदेश में 14-15 जून को होने वाली बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों का राहत मिलेंगी।
जयपुर मौसम केंद्र ने मंगलवार के लिए भी 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा सेने बताया है कि आज 14 जून को चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, जयपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आकाशीय बिजली गिरना,अचानक तेज हवाएं यह भी मौसम परिवर्तन के चलते देखने को मिलेगा। इस दौरान अपेक्षित हवा की गति 30-50 किमी होने की संभावना है। आज भी राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए और कहीं—कहीं छुटपुट बारिश होती नजर आई है।
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/bOR03z4ZGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
वहीं, कल देर शाम बाड़मेर जिले में सीजन की पहली बरसात भी जमकर हुई है। बाडमेर में कल शाम करीब 5 बजे से बारिश शुरू हुई जो रात 11 बजे तक जारी रही है। बारिश के कारण 5 घंटे तक पूरे शहर की बिजली गुल हो गई है वहीं पर बारिश के असर से सड़कों पर जलभराव हो गया, कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया, कई गाड़ियां बह गईं कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। बारिश के दौर के बीच मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से आने वाला पानी निचले बस्ती के इलाकों में घुस गया वहीं इस दौरान कई सड़के पानी में बह गई को वही काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।