Rajasthan Breaking News: कल से दो पारियों में आयोजित होंगी RAS मुख्य परीक्षा, सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर बनाए परीक्षा केंद्र
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में कल 20 और 21 मार्च को आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सभी सात संभागीय मुख्यालयों पर यह परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दो दिन में कुल चार प्रश्न पत्र हल करने होंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। राज्य के सभी सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आरएएस मुख्य परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी। लेकिन मामले में अदालती व्यवस्था के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
भीलवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, पुलिस कर रहीं मामले की जांच
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन कल 20 मार्च को सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जायेंगा। परीक्षा में अब 20 हजार 361 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 243 सुप्रीम कोर्ट और 16 राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश से बैठेंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है। दो दिन की दोनों दो पारियों में कुल चा्र पेपर होंगे। यह वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क पहनना होगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए केंद्रों पर पृथक व्यवस्था रहेगी। ऐसे अभ्यर्थियों से शनिवार शाम तक आयोग ने कोविड संक्रमितों स रिपोर्ट-दस्तावेज मांगे है।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, एक नवीन रंगीन फोटो लेकर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। वर्णात्मक पेपर होने के कारण अभ्यर्थी नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, सामान्य जेल पेन, पेंसिल, रबर और स्केल ला सकेंगे। फोटो युक्त पहचान पत्र के तरह आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। परीक्षा केंद्र पर पूरी जांच होने के बाद ही अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में बैठने की अनुमति होंगी।