Rajasthan Breaking News प्रतापगढ़ में सरपंच ने 6 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, 5 गंभीर रूप से हुए घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड थाना क्षेत्र के ढावटा ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में 2 महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया जहां एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच कर रहीं है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया, मार्च में पड़ने लगी राज्य में भीषण गर्मी
प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड थाना के सीआई कपिल पाटीदार ने इस घटना के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि ढावटा गांव में सरपंच के ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने गंभीर घायलों को छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें अग्रिम उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर किया गया है। इस घटना में दो महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति भूरालाल पिता नन्दलाल मीणा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस घटना के बारे में जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार होली कांकेर उत्सव मनाने के बाद ग्रामीण अपने घरों के बाहर खड़े थे। इस दौरान प्रतापगढ़ में सरपंच ने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाई है।
भीलवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, पुलिस कर रहीं मामले की जांच
हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि सरंपच कहां से कहां जा रहा था और उसने इन लोगों पर गाड़ी क्यो चढ़ाई है। पूरे मामले पर डीवाईएसपी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, और घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शुरूआत जांच यह आपसी रंजीश का मामला लग रहा है। पुलिस आरोपी सरपंच की तलाश करने में जुटी हुई है।