Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, पुलिस कर रहीं मामले की जांच

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, पुलिस कर रहीं मामले की जांच

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आई है। भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चाय की थड़ी संचालक दीपक लखारा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इस वक्त उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई है।

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, पुलिस कर रहीं मामले की जांच

01

भीलवाड़ा शहर के पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रीको 4 फेज मे कुछ लोगों ने पार्क में बैठे दीपक लखारा पर हमला कर दिया जिसके चलते गंभीर हालत में उसे भीलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 1 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर युवक पर हमला किया गया है। इस मामले को लेकर प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा ने कहा कि शहर के गांधी नगर क्षेत्र में होलिका दहन के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। अब मामला काबू में है और पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

प्रदेश में आज पुलिस कर्मचारियों की होली, थानों में ड्यूटी के साथ गुलाल और धमाल

02

भीलवाड़ा में मामला दो पक्षों के बीच का था इसलिए चाकूबाजी की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस  प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गया है। जिला अस्पताल एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। चाय संचालक के समर्थन में कई लोग अस्पताल में जुट गए हैं। लोगों ने यहां पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।