Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार आरोपी टीनू अजमेर से गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार आरोपी टीनू अजमेर से गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर मे आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने बुधवार को फरार चल रहे आरोपित गैंगस्टर दीपक टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। टीनू एक अक्टूबर को पंजाब पुलिस को चकमा देते हुए हिरासत से फरार हो गया था। 10 अक्टूबर को पंजाब पुलिस ने टीनू की कथित गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था जो कि मालदीव भागने की कोशिश कर रही थी।

डूंगरपुर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से 20 लाख की शराब की जब्त

01

बता दे कि टीनू एक अक्टूबर को मानसा के सीआइए इंचार्ज प्रितपाल के सरकारी आवास से फरार हो गया था। प्रितपाल जो कि टीनू को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलाने के लिए ले गया था। इस मामले में यह भी खुलासा हुआ था कि टीनू जिस कार से फरार हुआ था वो किसी और की नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड की ही थी। प्रितपाल के सरकारी आवास से फरार होने के बाद टीनू ने अपनी गर्लफ्रेंड को मालदीव जाने के लिए कहा था। जिसके बाद गर्लफ्रेंड जतिंदर कौर को मुंबई एयरपोर्ट पहुंची हुई थी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था और अब अजमेर से टीनू को दोबारा गिरफ्तार किया गया है। 

जयपुर एसीबी की चौमूं में बड़ी कार्रवाई, घूसखोर पटवारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

01

बता दे कि पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या के बाद बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दीपक टीनू इस हत्या के 24 आरोपियों में शामिल है। पुलिस दीपक को गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी मानती है।