Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से 20 लाख की शराब की जब्त

 
Rajasthan Breaking News:  डूंगरपुर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से 20 लाख की शराब की जब्त

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाने के रतनपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से 20 लाख की शराब को जब्त की है। जब्त की गई शराब जूते-चप्पल की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

24 साल बाद गैर गांधी बना कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर का हराकर दर्ज की जीत

01

बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि एसपी राशि डोगरा की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर से गुजरात में शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाकर पूछताछ की तो ड्राइवर ने जूते चप्पल होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर देखा तो उसमे अवैध शराब के कार्टून भरे हुए थे।

सवाई माधोपुर में लव जिहाद का मामला आया सामने, बंदूक की नोक पर किया युवती का अपहरण

01

पुलिस ने कंटेनर से 394 कार्टून बरामद किए गए है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चौकी में रखवाया। वहीं पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और शराब तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है।