Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर एसीबी की चौमूं में बड़ी कार्रवाई, घूसखोर पटवारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर एसीबी की चौमूं में बड़ी कार्रवाई, घूसखोर पटवारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जोधपुर के बाद जयपुर में भी एसीबी का बड़ा एक्शन नजर आया है। जयपुर एसीबी ने चौमूं में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर पटवारी को ट्रैप किया है। एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमीन के गलत चढ़े रहन को सही करने और नामांतरण करने की एवज में 20 हजार रुपए मांग रहा था। पटवारी की गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वह एसडीम के द्वारा बुलाई गई बैठक में जा रहा था। टीम ने पटवारी के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। फिलहाल एसीबी अग्रिम करवाई कर रही है। 

सवाई माधोपुर में लव जिहाद का मामला आया सामने, बंदूक की नोक पर किया युवती का अपहरण

01

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की जयपुर तृतीय इकाई को एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी के नाम जमीन के गलत चढ़े रहन को सही करने और नामांतरण करने की एवज में ग्राम मोरीजा हल्का पटवारी उससे 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने की स्थिति में ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी मोरीजा चंद्रभान जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। 

डूंगरपुर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से 20 लाख की शराब की जब्त

01

बता दे कि आज एसडीएम ने तहसील से जुड़े हुए सभी हल्का पटवारियों की एक बैठक नगर पालिका सभागार में बुलाई थी। जिसमे पटवारी मोरीजा चंद्रभान जाट भी बैठक में शामिल होने के लिए नगर पालिका आ गया। यहां उसने पीड़ित से 10 हजार की राशि नगर पालिका में ही ले ली। इधर, पुलिस निरीक्षक मूलचंद मीणा के नेतृत्व में जाल बिछाए हुए बैठी टीम को जैसे ही इशारा मिला तो टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रिश्वत में ली गई 10 हजार की राशि बरामद कर ली। ब्यूरो की एक टीम उसके जमवारामगढ़ स्थित गठवाडी गांव में आवास पर तलाशी लेने में जुटी है।