Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: किशनगढ़ में खनन कारोबारी पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, याशिका ग्रेनाइट के 12 ठिकानों पर दी दबिश

 
Rajasthan Breaking News: किशनगढ़ में खनन कारोबारी पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, याशिका ग्रेनाइट के 12 ठिकानों पर दी दबिश

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। जहां पर किशनगढ़ के खनन कारोबारी पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। इस छापामार कार्रवाई में अब तक 60 लाख की अवैध नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग की टीम याशिका ग्रेनाइट के 12 ठिकानों पर दबिश देकर आयकर चोरी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। अभी तक की गयी छापेमारी में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त किये गये हैं। जिसमें कम्प्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ पेन ड्राइव भी शामिल है। जब्त किये गये दस्तावेजों में शेयर मार्केट, भूखंड खरीद और नकद लेनदेन की जानकारी सामने आयी है।

02

कोटा में निर्माणाधीन सड़क पर ट्रेलर का बिगड़ा संतुलन, ट्रेलर के पलटने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

आयकर विभाग की टीम ने राजसमंद, किशनगढ़ और पुष्कर में याशिका ग्रेनाइट के 12 ठिकानों पर दबिश दी है। कल अजमेर के किशनगढ़ में ग्रेनाइट ग्रुप, याशिका ग्रेनाइट पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया था। देवगढ़ के कोटड़ा स्थित खान और अजमेर रोड स्थित आवास पर आयकर टीम ने छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दर्जनभर गाड़ियों में भरकर आए आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में लगे रहे है। आयकर विभाग को उम्मीद है कि इस छापेमारी में बड़ी काली कमाई का खुलासा हो सकता है। ग्रेनाइट ग्रुप याशिका ग्रेनाइट, ब्लैक ग्रेनाइट का प्रमुख रूप से काम करता है और पुष्कर में इस कारोबारी का एक बड़ा रिसोर्ट भी बन रहा है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के कर्मचारियों और बिजनेस सहयोंगियों पर भी छापे मारी कर रही है।

01

जयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के फर्जी साइन कर सुनाए फैसले, विभाग के रीडर को किया निलंबित

राजस्थान आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा अघोषित आय रखने वाले कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करती नजर आई है। चालू कलैंडर वर्ष में कई बड़े कारोबारी ठिकानों पर विभाग की टीम ने छापे मारकर करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर की है। कल राजसमंद और किशनगढ़ में ग्रेनाइट कारोबारी पर आयकर विभाग की टीम ने 50 जगहों पर छापे मारे जिसमें 250 से अधिक आयकर कर्मी शामिल हैं। आयकर विभाग की टीम ने चार दर्जन कारोबारियों की लिस्ट बनाई हुई है। जिन पर बड़ी संख्या में आयकर चोरी का अंदेशा है।