Rajasthan Breaking News: कोटा में निर्माणाधीन सड़क पर ट्रेलर का बिगड़ा संतुलन, ट्रेलर के पलटने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा शहर की चंबल नदी के ब्रिज से आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रेलर चंबल की बड़ी पुलिया की रेलिंग को तोड़ता हुआ 100 फीट नीचे जा गिरा है। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया है। ट्रेलर भी उल्टा जाकर पलटा है और उसमें सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। हादसे वाली जगह पर ही रिवरफ्रंट की पार्किंग और बावड़ी का निर्माण कार्य चल रहा है। सुबह का समय होने की वजह से काम शुरू नहीं हुआ था और कोई मजदूर नहीं था। जिससे ड्राइवर के अलावा कोई और जद में नहीं आया है, नहीं तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
जयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के फर्जी साइन कर सुनाए फैसले, विभाग के रीडर को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार डीसीएम सीमेंट कंपनी से ट्रेलर सीमेंट के कट्टे लेकर जा रहा था। कोटा के विवेकानंद सर्किल से क्रॉस करता हुआ चंबल नदी के पुराने हाई लेवल ब्रिज पर चढ़ा है। चंबल ब्रिज पर करीब 100 मीटर आगे ही चला था कि वह अनियंत्रित हो गया और ब्रिज की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर गया है। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पर नयापुरा थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा है। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पर जमा हो गए है। ट्रेलर को मौके से हटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं ड्राइवर और खलासी को अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर एमबीएस अस्पताल के चिकित्सकों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।
जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर फ्री टुकटुक सेवा का शुभारंभ, निशक्त और वृद्धजनों को मिलेंगी सहायता
नयापुरा थाने के एएसआई लईक अहमद का कहना है कि ड्राइवर का नाम मिश्रीलाल है, जिसकी उम्र 46 साल है। उसके पास मिली आईडी के अनुसार उसका एड्रेस कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके के छत्रपुरा का है। जबकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालकों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शहर के प्रेम नगर में रहता है। यह कोटा से देवली सीमेंट लेकर जा रहा था। अभी खलासी के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है। हाल ही में कुछ दिन पहले भी चंबल नदी के छोटी पुलिया पर बारातियों से भरी कार अनियंत्रित हो ब्रिज से नीचे गिर गई थी। इसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।