Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 4 लाख रूपए से भरे बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को लूटने का प्रयास

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 4 लाख रूपए से भरे बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को लूटने का प्रयास

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए है। अजमेर जिले में बैंक ऑफ बड़ोदा के सामने एक एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास किया गया। अचानक सड़क पर आहट होने पर दोनों आरोपी युवक भाग छूटे। इसके बाद एटीएम को खुला व तोड़फोड़ काे देखकर गश्त करती पुलिस टीम पहुंची और मालिक को सूचना दी। यहां लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई। मालिक के अनुसार एटीएम में करीब 4 लाख रुपए थे, जो बच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग तेज, 26 जनवरी या अगले बजट में सीएम गहलोत कर सकते घोषणा

01

चिलियाबड निवासी दिलीपसिंह रावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीबन 1 वर्ष पहले पंचायत समिति जवाजा के नीचे बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक हिटाची एटीएम लगाया। रात करीब दो बजे जवाजा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त में सूचना दी कि एटीएम में तोड फोड हो रखी है। सूचना मिलने के बाद वह पहुंचा तो पुलिस मौजूद थी। अज्ञात चोरो ने एटीएम पर लगे शट्टर को नीचे कर सीसीटीवी कमरे व एटीएम व तिजोरी को तोड फोड कर रुपए ले जाने की कोशिश की, लेकिन किसी की आहट होने पर अज्ञात दोनों भाग गए। अज्ञात चोरों की सीसीटीवी में हरकते कैद हो गई है।

प्रदेश की सियासत फिर गरमाई, खेल मंत्री अशोक चांदना के सामने एक बार फिर लगे सचिन पायलट के नारे

01

दिलीपसिंह ने बताया कि चोर पंचायत समिति रोड से आए और पहले शटर को ऊंचा कर घुसे है। इसके बाद पहले सीसीटीवी में तोड़फोड़ की और बाद में एटीएम व तिजोरी में तोड़फोड़ की है। पास ही रोड है और वाहनों की आवाजाही थी तो किसी अज्ञात के आने की आहट सुनकर ये लोग भाग गए। एटीएम में करीब 4 लाख रुपए नकद थे, जो बच गए। वे इसे ले जा नहीं सके है।