Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पुष्कर में शराबबंदी के बावजूद परोसी गई शराब, युवतियां बिकिनी और युवक शॉट्‌र्स पहने अश्लील डांस करते आए नजर

 
Rajasthan Breaking News: पुष्कर में शराबबंदी के बावजूद परोसी गई शराब, युवतियां बिकिनी और युवक शॉट्‌र्स पहने अश्लील डांस करते आए नजर

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले के पुष्कर इलाके से सामने आई है। राजस्थान के तीर्थ राज पुष्कर में शराब बैन होने के बाद भी जमकर शराब पार्टियां की जा रही है। विदेशी टूरिस्ट की डिमांड पर यहां के रिसोर्ट में अवैध रूप से इस तरह की पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसी ही पार्टी पर पुष्कर पुलिस ने रेड डाली। इस पार्टी में युवतियां बिकिनी और युवक शॉट्‌र्स पहने अश्लील डांस भी कर रहे थे। मामला पुष्कर के गनाहेड़ा पंचायत के एक रिसोर्ट का शनिवार देर रात का है।

सीकर में बदमाशों को नहीं पुलिस का ड़र, दो ज्वैलर भाईयों पर हमला कर लूटे 15 लाख रूपए के गहने

01

पुष्कर में विदेशी टूरिस्ट की पार्टी में जमकर शराब छलकाई जा रही थी। इतना ही नहीं कई युवतियां बिकिनी और युवक शॉट्‌र्स में डांस कर रहे थे। जैसे ही पुलिस रिसोर्ट पहुंची तो पार्टी करने वाले टूरिस्ट तालियां बजाने लगे और कपड़े पहनने लगे। इसके कुछ देर बाद ही ग्राउंड में ही सभी टूरिस्ट मिलकर गाना गुनगुनाने लगे। मौके से पुलिस ने 60 बीयर की बोतलें व डीजे जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में पुलिस ने पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। 

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर में टेंपो घुसने से एक महिला की मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

01

रिसोर्ट में डीजे पर तेज आवाज में बज रहे ट्रांस म्यूजिक पर करीब पचास विदेशी पर्यटक नशे में झूम रहे थे। सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही विदेशी पर्यटक इधर-उधर होने लगे। पार्टी आयोजक पीचोलिया गांव निवासी तेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि पुष्कर में पहले भी ऐसी पार्टियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। रिसोर्ट में पार्टी करने वाले अधिकांश टूरिस्ट इजराइल के थे। पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि आयोजक के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब टीम पहुंची तो कई लोगों ने कपड़े भी पूरे नहीं पहने थे। टीम को देखकर कपड़े बदले। सभी को पाबंद किया गया है।