Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में बदमाशों को नहीं पुलिस का ड़र, दो ज्वैलर भाईयों पर हमला कर लूटे 15 लाख रूपए के गहने

 
Rajasthan Breaking News:  सीकर में बदमाशों को नहीं पुलिस का ड़र, दो ज्वैलर भाईयों पर हमला कर लूटे 15 लाख रूपए के गहने

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर में बदमाशों में पुलिस का ड़र दिखाई नहीं दे रहा है और वे बेखौफ हो कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहें है। सीकर के उद्योग नगर इलाके में बीती रात दो ज्वैलर भाइयों से लूट का मामला सामने आया है। दोनों भाई अपनी दुकान बंद करने के बाद घर पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर यह लूट की। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

राजस्थान में जिओ 5जी इंटरनेट की शुरूआत, राजसंमद के श्रीनाथजी मंदिर से आकाश अंबानी ने किया लाॅन्च

01

घटना में घायल अमित और अंकित सोनी के पिता रामगोपाल ने बताया कि रात करीब 9 बजे बाद दोनों भाई अपनी दुकान बंद कर लौट रहे थे। जिनके पास करीब 10 से 15 लाख रुपए का माल था। भादवासी रोड पर श्मशान भूमि के घुमाव पर उनके साथ यह लूट हुई। घटना में घायल हुए अंकित सोनी ने बताया कि पांचों बदमाश स्विफ्ट गाड़ी में रोड पर बैठे थे। जैसे ही दोनों भाई वहां पहुंचे तो बदमाशों ने अपनी गाड़ी घुमाई और अंकित की गाड़ी के सामने लगा दी। इसके बाद गाड़ी में से पांच बदमाश उतरे। जिन्होंने अंकित की गाड़ी पर पत्थर फेंके और डंडों से दोनों भाइयों के साथ मारपीट की है। अंकित ने बताया कि उनके पास चांदी,100 ग्राम सोना और दुकान की नगदी थी जो पांचों बदमाशों ने छीन ली है। 

सीएम अशोक गहलोत की तबियत हुई खराब, मुख्यमंत्री के आज के सभी कार्यकम्र हुए रद्द

01

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाया है।  पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।