Rajasthan Breaking News: दो करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार एएसपी दिव्या मितल को 3 फरवरी तक भेजा जेल, फरार कॉन्स्टेबल की तलाश तेज
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता कि दो करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार एसओजी के एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को जयपुर एसीबी द्वारा अजमेर कोर्ट में पेश किया गया।जहां कोर्ट ने दिव्या मित्तल को 3 फरवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए है। जयपुर एसीबी अब मामले में फरार चल रहे बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित की तलाश भी तेज कर दी है। कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी के बाद ही एसीबी को रिश्वत मामले में अहम सुराग हाथ लगेंगे।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले सचिन पायलट, कहा— अगर मतभेद हों तो एक दूसरे को सुनना चाहिए
जयपुर एसीबी के डीवाईएसपी मांगीलाल ने बताया कि आरोपी दिव्या मित्तल को 15 दिन की जैसी रिमांड के लिए अजमेर कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायाधीश द्वारा 3 फरवरी 2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए है। मामले में फरार चल रहे दलाल सुमित की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तलाशी में दिव्या मित्तल के कुछ इलेक्ट्रिक गैजेट्स मिले हैं, जिसकी एफएसएल से जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही कुछ अकाउंट मिले हैं अगर उसमें ज्यादा अमाउंट मिलेगा तो उसे सीज करवाया जाएगा।
इससे पहले जयपुर एसीबी द्वारा दिव्या और उसकी सरकारी गाड़ी के ड्राइवर बहादुर की निशानदेही पर रामप्रसाद घाट इलाके में झील में सर्च किया गया था। कहा जा रहा है कि दिव्या ने एसीबी मुख्यालय में केस दर्ज होने के 1 दिन पहले ही आनासागर में मोबाइल, बैग और अन्य साक्ष्य फेंके थे। हालांकि 3 घंटे एसडीआरएफ द्वारा झील में सर्च किया गया लेकिन झील से एसीबी को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। झील में सर्च के दौरान कुछ समय के लिए एसीबी द्वारा दिव्या को सर्किट हाउस में ले जाया गया था। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर एसीबी टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को पकड़ा गया था। दिव्या मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।