Rajasthan Breaking News: रीट परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी का मामला, पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें कि रीट धांधली मामले के खुलासे के बाद अब लगातार अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग थानों में पास कराने की एवज में लिए गए रुपये वापस नहीं लौटाने पर मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। इस सिलसिले में आज आदर्श नगर थाने में जालौर के रहने वाले ललित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि वर्ष 2020 में वह रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और रीट परीक्षा को पास करवाने के लिए उनके साथ ठगी की गई है।
जोधपुर के विकास कार्यो का सीएम गहलोत ने लिया जायजा, सुरपुरा बांध निर्माण के कार्यो का किया निरीक्षण
जालौर के रहने वाले ललित कुमार ने बताया है कि आदर्श नगर सिटी कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार सियाराम ने उन्हें रीट परीक्षा में पास कराने की बात का भरोसा दिया और 6 लाख रुपये मांगे। उन्होंने और उनके एक साथी प्रभु राम ने 1.60 लाख रुपए उन्हें दे दिए, परीक्षा बीत जाने के कुछ दिन बाद उन्होंने सियाराम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ना तो वह उन्हें परीक्षा में पास करा पाए और ना ही रुपए वापस लौटाए। इसी बीच रीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का मामला भी सामने आ गया। जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। जगह-जगह लोग इसका प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद सरकार ने रीट लेवल 2 परीक्षा निरस्त कर दिया है।
अजमेर जिले के केकड़ी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की हुई मौत
ललित कुमार का आरोप है कि सियाराम ने उनसे पैसे ले लिए और अब वह पैसे नहीं लौटा रहा हैं, कई बार सियाराम के रिश्तेदारों और परिवारवालों से इस संबंध में बातचीत की गई, लेकिन पैसा लौटाने को तैयार नहीं है। ललित कुमार को कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।