Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर जिले के केकड़ी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर जिले के केकड़ी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की हुई मौत

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आ रहीं है। अजमेर के केकड़ी इलाके में आज एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। अजमेर जिले के केकड़ी के पास प्रान्हेड़ा गांव में दो बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई थे। घटना शुक्रवार की है। जब दोनों बच्चे बकरियां चराने खेतों की तरफ गए थे। देर शाम को दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश की है, जिस पर गांव के ही बाला सागर तालाब के पास दोनों बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अजमेर से रेस्क्यू टीम को बुलाया।

जोधपुर के विकास कार्यो का सीएम गहलोत ने लिया जायजा, सुरपुरा बांध निर्माण के कार्यो का किया निरीक्षण

01

अजमेर एसडीआरएफ की टीम ने करीब 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले है।इस हादसे में छोटू भील के दो पुत्रों की मौत हो गई है।केकड़ी के प्रान्हेड़ा गांव में छोटू भील का 12 वर्षीय पुत्र दुर्गालाल और 9 वर्षीय पुत्र बजरंग कल  बकरियां चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे। संभवत दोनों बच्चे बकरियां चराते समय नहाने के लिए तालाब में उतर गए और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ और सदर थानाधिकारी राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। 

दौसा जिले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, विधायक के पुत्र सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

02

कल तालाब में डूबे दोनों बच्चो के शव तालाब से आज निकाला गया है। दोनो बच्चों के शवों को बाहर निकालकर केकड़ी के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जायेंगा और इसके बाद शव परिजनों को सौपे जायेंगे।