Rajasthan Breaking News: जोधपुर के विकास कार्यो का सीएम गहलोत ने लिया जायजा, सुरपुरा बांध निर्माण के कार्यो का किया निरीक्षण
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत जोधपुर के दौर पर है और इस दौरान आज उन्होने बीएसफ की नवआरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए है। सीएम गहलोत ने नवआरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं, उत्कृष्ट सेवाओं वाले जवानों को सम्मानित किया। पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, महापौर कुंती देवड़ा, विधायक मनीषा पंवार, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा भी मौजूद रहे है।
अजमेर जिले के किशनगढ़ में अधेड़ महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बीएसएफ के कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत सुरसरा बांध पहुंचे है। वहां पर जेड़ीए की ओर से करवाएं गए विकास और निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। सुरसरा बांध निर्माण विकास के पहले चरण में 2 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए गए है। जिसके चलते विद्युतिकरण, ग्रीन एरिया और झूले लगाने के काम यहां पर किए गए है। दूसरे चरण में 3 करोड़ 50 लाख की लागत से विकास कार्य करवाएं जायेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है। इस दौरान उन्होने आमजन से मुलकात भी की है। सुरपुरा बांध के विकास कार्यो का निरक्षण करने के बाद उन्होने पावटा के सैटेलाइट अस्पताल के विकास कार्यों का भी जायजा लिया है।
सीएम गहलोत का आज जोधपुर दौरा, बीएसएफ जवानों के दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा
आपको बता दें कि जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला और इसके विकास पर लगात्तार फोकस रखते है। आज उन्होने जोधपुर के सड़क की बदहाली को लेकर प्रशासन को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए है। सीएम गहलोत ने पावटा के सैटेलाइट अस्पताल के विस्तार के कार्यों का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ रीको डायरेक्टर सुनील परिहार, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई, समाजसेवी जसवंत सिंह कछवाहा आदि उपस्थित रहे।