Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News : कल पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, आगामी विधासभा चुनाव में गहलोत सरकार की बढ़ सकती मुश्किले

 
Rajasthan Politics News : कल पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, आगामी विधासभा चुनाव में गहलोत सरकार की बढ़ सकती मुश्किले

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसबंर में विधानसभा चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मौजूदा कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीएम अशोक गहलोत सूबे में सत्ता वापसी की सियासी रणनीति बना रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता सचिन पायलट उनकी चालों को चुनौती दे रहे हैं। दोनों के बीच इस वक्त जमकर बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच बीजेपी के नेता लगात्तार चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए है।

सीएम योगी का आज जालोर के भीनमाल का दौरा, नीलकंठ महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में होगे शामिल

01

कई दशक से मनाए जा रहे भगवान देवनारायण के जन्म महोत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल होने आ रहे हैं। वे यहां आगामी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। देव दरबार में दर्शन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि अगर पीएम मोदी का मैजिक चल गया तो गहलोत सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। राजस्थान के 14 जिलों में गुर्जरों का प्रभाव है। इन जिलों में 12 लोकसभा क्षेत्र और 40 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन जिलों में किसी भी नेता की जीत-हार का फैसला गुर्जर ही करते हैं।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चौथे दिन भी धरना जारी, आज फिर हो सकती है वार्ता

01

इतना ही नहीं, सूबे की सरकार बनाने, बिगाड़ने और बचाने में भी गुर्जरों का अहम रोल रहता है। पिछली बार गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में बीजेपी का सूपड़ा हो गया था। एक भी जीत बीजेपी की झोली में नहीं है। गुर्जर समाज ने एकतरफा कांग्रेस को समर्थन दिया। इसकी मुख्य वजह यह रही कि उन्हें उम्मीद थी कि गुर्जर नेता सचिन पायलट सीएम बनेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सीएम की कुर्सी पर गहलोत ही बैठे। तब से गुर्जर समाज मौजूदा कांग्रेस सरकार से खफा है। राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा गहलोत सरकार से नाराज गुर्जर समाज को मनाने और उन्हें कांग्रेस से अलग कर अपना बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते खुद पीएम मोदी भीलवाड़ा का दौर कर यहां बड़ी घोषणाएं भी कर सकते है।