Rajasthan Most Wedding 2023: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा बने जीवन साथी, उदयपुर के रैफल्स होटल में हिंदू रीति रिवाज से लिए फेरे
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है। वही राजस्थान में इस साल कई नामचीन हस्तिया प्रदेश का वेडिंग डेस्टिनी के तौर पर यहां पर शादी कर अपने जीवन की शुरूआत कर रही है। हाल ही सिद्धार्थ मल्हौत्र और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ने भी नागौर के खींवसर फोर्ट में अर्जुन भल्ला का अपना हमसफर बनाया है। वही भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बुधवार की रात पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए। रिलेशन की करीब 3 साल बाद उन्होंने शादी की है। विवाह के वक्त उनका 2 साल का बेटा भी साथ मौजूद रहा है।
बूंदी जिले में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

उदयपुर के रैफल्स होटल में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। बारात में हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने जमकर डांस किया। सबसे पहले वरमाला हुआ। इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे नताशा और हार्दिक ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। लाल रंग की साड़ी में नताशा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी। क्रीम कलर की शेरवानी पहने हार्दिक विंटेज कार में सवार होकर बारात लेकर आए थे। इस विवाह समारोह में क्रिकेट जगत के कई सितारे और बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए। इससे पहले हार्दिक ने मंगलवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। हार्दिक ने दो साल पहले कोर्ट मैरिज किया था।
अलवर जिले में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर पर की फायरिंग, कार में रखे 3 लाख रुपए लूट कर बदमाश फरार

We celebrated Valentine’s Day on this island of love by renewing the vows we took three years ago. We are truly blessed to have our family and friends with us to celebrate our love ❤️ pic.twitter.com/tJAGGqnoN1
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 14, 2023
हार्दिक की क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इनमें हार्दिक और उनकी नताशा के साथ उनका 2 साल का बेटा भी मौजूद है। नताशा ने वाइट गाउन और हार्दिक ने ब्लैक कोट पैंट पहना था। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ शादी में शामिल होने के लिए आए। हार्दिक की शादी में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी शामिल हुए। हार्दिक के विवाह समारोह में दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, अजय जडेजा, जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस, यश और कई अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए।
