Firing in Rajasthan: अलवर जिले में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर पर की फायरिंग, कार में रखे 3 लाख रुपए लूट कर बदमाश फरार
अलवर न्यूज डेस्क। प्रदेश में बदमाश बेखौफ होते नजर आए है और इसके चलते लगातार फायरिंग की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अलवर जिले का है। यहांं प्रॉपर्टी डिलर पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायरिंग की और कार में रखे 3 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए है। मामलाअलवर के खेड़ली कस्बे में अकड़ गांव में सामने आया है। जहां फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। वहीं कार का एक टायर फटा मिला है। वहीं प्रॉपर्टी डिलर को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान विधानसभा में फिर हंगामा, बीजेपी लीड़र देवनानी ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

फायरिंग की घटना में घायल हुए पीडित प्रॉपर्टी डीलर दिनेश यादव ने बताया कि अकड़ गांव से अपनी कार में खेड़ली जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अकड़ गांव के आगे एक जगह टॉयलेट करने के लिए रूका। जैसे ही वापस कार में बैठ कर जाने लगा दो बाइक पर आए 5 बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वह जैसे-तैसे कार से उतर कर वहां से भागा और 1 किमी दूर एक घर में छिप गया। लेकिन, बदमाश यहां भी उसके पीछे आ गए और फायरिंग करने लगे। कुछ देर बाद जब बदमाश वहां से निकले तो घर पर कॉल कर सूचना दी। घरवालों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फायरिंग की घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जान बच सकी है।
बूंदी जिले में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

पुलिस और परिजन जब मौके पर पहुंचे तो प्रॉपर्टी डीलर घबराया हुआ था। इस पर परिजन उसे अलवर हॉस्पिटल ले गए। पुलिस को मौके से कारतूस के 3 खाली खोल के अलावा एक जिंदा कारतूस भी मिला है। पीडित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को ही एक जमीन का सौदा हुआ था।। उसके साढ़े तीन लाख रुपए आए थे, जिसका पैकेट बना उसने सीट के नीचे छिपा कर रखे थे। लेकिन, जब वह मौके पर पहुंचा तो रुपए का पैकेट गायब था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है अब इस मामले की जांच कर रही है।
